नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस) इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव को कोविड -19 से संक्रमित होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि 59 वर्षीय आईसीएमआर प्रमुख को 16 दिसंबर को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
भार्गव शीर्ष चिकित्सा निकाय के प्रमुख हैं, जो भारत में जैव चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय और संवर्धन के लिए जिम्मेदार हैं। यह देश में कोविड-19 प्रकोप प्रबंधन में सबसे आगे हैं।
भार्गव आईसीएमआर के महानिदेशक के रूप में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव भी हैं।

