नई दिल्ली : बारिश ने सड़कों को किया खोखला, आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसने से बनी खाई

नई दिल्ली, 31 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)| दिल्ली में बारिश के कारण सड़क धंसने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार सुबह आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे अचानक सड़क धंस गई। देखते ही देखते बीच सड़क पर एक बड़ी खाई नजर आने लगी। हालांकि इस दौरान किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रैफिक को तुरंत रोक दिया और गड्ढे की ओर गाड़ियों को जाने से रोका।

सड़क धंसने के कारण करीब 10 फीट का गड्डा बन गया है, वहीं सड़क के नीचे नाला होने के कारण उसमें लगातार पानी बह रहा है। फिलहाल आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे गड्ढे के चारों ओर बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है।

दूसरी ओर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आईआईटी रेड लाइट के पास रोड धंसने से अधचीनी से आईआईटी जाने वाले ट्रैफिक को अधचीनी से कटवारिया सराय की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।

हालांकि सोशल मीडिया पर आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे बने गड्ढे की तस्वीरें खूब चर्चा का विषय बनी हुई हैं, इतना ही नहीं दिल्ली सरकार की इस पर आलोचना भी की जा रही है।

सुबह अचानक धंसी सड़क से एक बार फिर दिल्ली सरकार के किये गए वादों पर सवाल खड़े होने लगे हैं, एक तरफ दिल्ली सरकार द्वारा जनता को सपने दिखाए गए तो वहीं कुछ दिनों की बारिश ने बीच सरकार की बातों पानी फेरने का काम शुरू कर दिया है।

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जगह जगह पानी भर जाने के कारण समस्या भी खड़ी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *