पेरिस, 6 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)| पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए शनिवार देर रात को फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। आठवीं सीड फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के डोमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे और 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी।
फेडरर 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचे हैं जो कि रिकार्ड है। उनके बाद सर्बिया के नोवाक जोकोविच (54) और 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल (50) हैं।
प्री क्वार्टर फाइनल में अब फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होगा। बेरेटिनी ने एक अन्य मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सूनवू क्वॉन को 7-6(6), 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया।

