नई दिल्ली, 19 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बन जाने के बाद अब एकनाथ शिंदे गुट ने लोक सभा में भी शिवसेना पर अपना दावा ठोंक दिया है। मंगलवार को शिंदे गुट के 12 लोक सभा सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर सदन में शिवसेना नेता बदले जाने की जानकारी देते हुए बिरला से नए नेता को सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया।
लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद शिंदे गुट के सांसद हेमंत गोडसे ने बताया कि पार्टी के 12 सांसदों ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उन्होंने लोक सभा में अपना नेता बदल लिया है। उन्होंने बताया कि 12 सांसदों ने मिलकर विनायक राउत की जगह राहुल शेवाले को अपना नया नेता चुना है और उन्हें सदन में शिवसेना के नेता के तौर पर मान्यता देने के अनुरोध को लेकर ही 12 सांसदों ने स्पीकर साहब के साथ मुलाकात की है।
आपको बता दें कि, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करने वाले इन 12 सांसदों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और महाराष्ट्र के कल्याण से लोक सभा सांसद श्रीकांत शिंदे भी शामिल रहे। शिंदे गुट के सांसदों ने महाराष्ट्र के मुंबई दक्षिण मध्य से लोक सभा सांसद राहुल शेवाले को सदन में अपना नेता चुनने के साथ ही चीफ व्हिप को लेकर भी निर्णय कर लिया है। महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम से सांसद भावना गवली पाटील को चीफ व्हिप बनाने का निर्णय किया गया है।
आपको बता दें कि, वर्तमान में लोक सभा में शिवसेना के कुल 19 सांसद है और इनमें से 12 सांसदों के शिंदे के साथ जाना उद्धव ठाकरे के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
