किसान आंदोलन का 26वां दिन, समर्थन में उतरे कव्वाल

सिंघु बॉर्डर, 21 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कलाकार भी उतर रहे हैं। मशहूर कव्वाल साबरी सूफी ब्रदर्स ग्रुप अपने अन्य कलााकारों के साथ सिंघु बॉर्डर पर रविवार को पहुंचे और किसान आंदोलन को समर्थन दिया। राजस्थान के सरवाड अजमेर शरीफ से कव्वाल साबरी सूफी ब्रदर्स ग्रुप ने किसानों को अपना समर्थन दिया और खाने की सामग्री और ठंड से बचने के लिए कंबल भी बाटे।

इस दौरान साबरी सूफी ब्रदर्स के साथ गायिका पिंकी पारस, कलाकार कम्सर हयात निजामी और अजमेर शरीफ दरगाह से नोशाद बाबा भी मौजूद थे।

साबरी सूफी ग्रुप की तरफ से आईएएनएस को बताया गया कि, हम किसानों का समर्थन करने के लिए सिंघु बॉर्डर आए हैं। इतनी ठंड में किसान सड़को पर बैठे हुए हैं, हमने 1500 कंबल किसानों को दिए हैं और साथ ही 1500 पैकेट खाने की सामग्री भी दी है।

हालांकि ये पहली दफा नहीं जब कोई कलाकार किसानों के समर्थन में आया हो। इससे पहले पंजाब के मशहूर गायक दिलजीत दोसांज, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, हरियाणा और देशभर के विभिन्न हिस्सों के मशहूर कलाकार भी किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे चुके हैं।

दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों की लगातार मांग है कि सरकार इन कानूनों को रद्द करे। लेकिन फिलहाल सरकार कानून वापस लेने को मूड में नजर नहीं आ रही है। वहीं जल्द ही एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच बातचीत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *