राज्यसभा में 3 नए सदस्यों ने ली शपथ

नई दिल्ली, 8 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)| संसद में सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन राज्यसभा के 3 नए सदस्यों ने शपथ ली। सदस्यों के इस्तीफे और निधन के बाद हुए उपचुनाव के जरिए इन 3 सदस्यों को चुना गया था। बिस्वजीत डिमरी ने अपनी पूर्व पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद असम से भाजपा सदस्य के रूप में उन्हें चुना गया था। वहीं गुजरात से दिनेशचंद्र जमलभाई अननवदिया और रामभाई हरजीभाई मकारिया चुने गए। ये सीटें कांग्रेस सांसद अहमद पटेल और भाजपा सांसद अभय गणपतराय भारद्वाज के निधन के बाद खाली हो गईं थीं।

गुजरात के दोनों सदस्य भी भाजपा के टिकट पर चुने गए हैं जिससे उच्च सदन में भाजपा की ताकत और बढ़ गई है।

बता दें कि संसद के बजट सत्र के दौरान छोटे से अंतराल के बाद फिर से राज्यसभा बुलाई गई है। सदन ने कार्रवाई शुरू करने से पहले दिवंगत सदस्यों के लिए शोक भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *