जम्मू, 6 जुलाई (यूआईटीवी/आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक यात्री वाहन हाईवे के बनिहाल सेक्टर में चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और खाई में गिर गया।
सूत्र के अनुसार , “घायलों में से तीन को अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार का इलाज बनिहाल शहर के उप-जिला अस्पताल में चल रहा है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी सात घायल लोग कश्मीर घाटी के रहने वाले हैं।
