Representative Image

फ्रांस में अवैध रेव पार्टी में भाग लेने वाले 1,200 पर जुर्माना

पेरिस, 3 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| नए साल की पूर्व संध्या पर उत्तर-पश्चिम फ्रांस में एक अवैध रेव पार्टी में भाग लेने वाले 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि ये लोग कोरोनावायरस को रोकने के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को इंटीरियर मिनिस्टर गेराल्ड डर्मैनिन ने ट्विटर पर कहा कि पार्टी कर रहे 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। वहीं पार्टी के आयोजक की पहचान की जा रही थी, ताकि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके।

ब्रिटनी प्रान्त के अधिकारियों ने शनिवार को ट्विटर के जरिये बताया कि इनमें से 800 लोगों पर कर्फ्यू का पालन न करने, मास्क न पहनने और अवैध तरीके से इकट्ठा होने के लिए सजा दी गई है।

बता दें कि 31 दिसंबर को फ्रांस के विभिन्न क्षेत्रों और विदेशों से आए लगभग 2,500 लोग ब्रिटनी के रेनेस के दक्षिण में एक गोदाम में म्यूजिकल और डांस पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे। जबकि पूरे देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए रात में सख्त कर्फ्यू लागू किया गया है।

मौके पर पहले पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध पार्टी को रोकने के लिए उन्होंने हस्तक्षेप किया था, लेकिन कुछ लोग उनसे विवाद करने लगे। इनमें से कुछ लोग तो पार्टी स्थल पर सुबह तक मौजूद रहे। अब मामले की जांच की जा रही है।

फ्रांस में पिछले हफ्तों में महामारी में सुधार न होने के कारण 15 क्षेत्रों में कर्फ्यू के 2 घंटे बढ़ा दिए गए हैं। यहां रविवार की सुबह तक 27,00,480 मामले और 65,048 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *