Amit Shah and JP Nadda

पश्चिम बंगाल में जाकर भाजपा के लिए फिर माहौल बनाएंगे जेपी नड्डा और अमित शाह

नई दिल्ली, 3 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रूप से तैयारियों में जुटी है। हर महीने पार्टी के शीर्ष नेता राज्य के दौरे में जुटे हैं। अब एक बार फिर नए साल के पहले महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा करने जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नौ जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे। बंगाल के बीरभूम में एक रोड शो भी करेंगे। इससे पूर्व दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दौरा किया था। बीते दस दिसंबर को दौरे के दौरान दक्षिण परगना जिले में उनके काफिले पर हमला भी हुआ था। इस दौरे से लौटने के बाद जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए थे। करीब 19 दिनों बाद बीते एक जनवरी को वह संक्रमण से मुक्त हुए।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा निपटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी जाएंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 30 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे। यहां ठाकुरनगर में गृहमंत्री अमित शाह रैली करने वाले हैं। इस दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह राज्य के मटुआ समुदाय के मतदाताओं को खासतौर से संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने इससे पूर्व 19-20 दिसंबर को बंगाल का दौरा किया था। भाजपा ने राज्य में दो सौ सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *