नड्डा ने विपक्ष के 'इंडिया' पर साधा निशाना

नड्डा ने विपक्ष के ‘इंडिया’ पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 25 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन को “दिशाहीन” कहे जाने के कुछ ही घंटों बाद भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को विपक्ष के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठनों के नाम में भी ‘इंडिया’ होता है।

नड्डा ने कहा, “एक बच्चा था जो अपनी सभी परीक्षाओं में फेल हो गया था। उसके सहपाठी और पड़ोसी उससे नफरत करते थे। इसलिए माता-पिता ने उसकी धारणा बदलने के लिए उसका नाम बदलने के बारे में सोचा। क्या यह मामला I.N.D.I.A जैसा नहीं है?”

18 जुलाई को मुख्य विपक्षी कांग्रेस सहित 26 राजनीतिक दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु में ‘इंडिया’ नाम की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह यहां भाजपा संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विपक्ष के ‘इंडिया’ को ‘दिशाहीन’ बताया और यह भी कहा कि आतंकवादी संगठनों के नाम में भी ‘इंडिया’ होता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के ‘इंडिया’ पर तंज का जवाब देते हुए कहा, “आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी। हम इंडिया हैं।”

राहुल ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में लिखा, “हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में इंडिया के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।”

मणिपुर में 3 मई को जातीय झड़पें भड़क उठीं और तब से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदा संकट के लिए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को दोषी ठहरा रहे हैं और उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री ने आईएएनएस को बताया कि उनकी सरकार राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल करने के लिए कदम उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *