नई दिल्ली,16 अक्टूबर (युआईटीवी)- विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की हार से पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन नाराज दिखे। अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिखाया है। इंग्लैंड के इस हार का पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन ने आलोचना की है। उन्होंने गेंदबाजों की आलोचना करते हुए उन्हें “अंडरकुक्ड” बताया यानि अपरिवक्व।
अफगानिस्तान की यह जीत पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप में उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में गत चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने पछाड़ दिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ अफगानिस्तान ने 284 रन 49.5 ओवर में बनाया। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 285 रनों का लक्ष्य दिया,जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही सिमट गई।
माइकल एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, ” इंग्लैंड ने बेहद ख़राब गेंदबाजी की है। चाहे सैम हो या वोक्स हो हर कोई रन लुटा रहा है। ऐसी गेंदबाजी करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। उनमें से एक कारण ये भी है कि वनडे फॉर्मेट में ये खिलाड़ी सही से अपने आपको फिट नहीं कर पा रहे हैं।”
आगे उन्होंने कहा कि ” मुझे लगता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने शुरुआत ही खराब की। पाँच वाइड और एक फ्री हिट शुरुआती ओवरों में ही इंग्लैंड ने दिए। बेयरस्टो से एक मिसफील्ड हुआ,जिसके वजह से वह गेंद चार रन के लिए चली गई।”
ऐसा पहली बार हुआ है,जब इंग्लैंड,अफगानिस्तान टीम से हारी है। इंग्लैंड किसी भी प्रारूप में अफगानिस्तान से पहली बार हारा है। विश्व कप 2023 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने तीन मैच खेले हैं। जिसमें से सिर्फ एक ही मैच बांग्लादेश से जीती है। बाकी के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहला मैच न्यूज़ीलैंड से हारी और तीसरा मैच अफगानिस्तान से। अब इंग्लैंड को छह ग्रुप मैच खेलनी है। जिसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रह गई।
21 अक्टूबर को इंग्लैंड का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगा।जबकि 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।