मुंबई,12 दिसंबर (युआईटीवी)- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से प्रसिद्धि पाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री वृशिका मेहता अपने बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया संग शादी के बंधन में बँध गई हैं।
जहाँ वृशिका मेहता एक टेलीविजन अभिनेत्री के लिए जानी जाती हैं,वहीं अभिनेत्री का हमसफ़र सौरभ घेडिया एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वृशिका मेहता ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टेलीविजन शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में डॉ. रिद्धिमा सक्सेना का किरदार निभाया था।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री वृशिका मेहता ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है। अभिनेत्री इस वीडियो में लाल लहंगे,लाल चूड़ा और हैवी जूलरी पहनी नजर आ रही हैं,तो सौरभ घेडिया सिल्वर और व्हाइट कॉम्बिनेशन की शेरवानी पहने दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने अपनी शादी की तस्वीरें एक अन्य पोस्ट में शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह क्रिस्टल व्हाइट लहंगा और हरे रंग के दुपट्टे के साथ दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने शेयर किए गए फोटो और वीडियो को कैप्शन दिया है, ” हमने एक-दूसरे के दिलों में दोस्तों की हँसी,परिवार की गर्मजोशी और सब तरफ से मिले आशीर्वाद के साथ अपना घर पाया। हाँ कहना,जिंदगी भर का वादा बन गया। जिंदगी भर आपका साथ बना रहे,किए गए सभी कोशिशों में सफलता प्राप्त हो।”
अभिनेत्री वृशिका मेहता को उनके शो आसमान से आगे,दिल दोस्ती डांस,सतरंगी ससुराल,ये तेरी गलियाँ,इश्कबाज़ इत्यादि के लिए और म्यूजिक वीडियो आजा माही वे और नजर मिला के लिए जाना जाता है।

