विराट और अनुष्का (तस्वीर साभार virat.kohli इंस्टा)

विराट-अनुष्का ने मनाया शादी की छठी सालगिरह,सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली,12 दिसंबर (युआईटीवी)- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाया और इससे संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेकिन उन्होंने सालगिरह की तस्वीरें मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की,जिसके वजह से इनके प्रशंसकों को इस खास दिन की झलक देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। जैसे ही इन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की,यह तुरंत वायरल होने लगीं। सोशल मीडिया पर देर से पोस्ट शेयर करने पर अनुष्का शर्मा ने कहा कि, ” ग्राम (इंस्टाग्राम) पर यह तस्वीर पोस्ट करने में काफी देर हो गई,क्योंकि परिवार और दोस्तों के साथ पूरा बिताया।”

आगे अभनेत्री अनुष्का शर्मा ने लिखा कि, “अपने सबसे खास शख्स के साथ गठबंधन के 6 साल हो गए। ‘ इसी प्रकार से क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी एक तस्वीर अनुष्का के साथ शेयर की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी कुछ नहीं लिखा। विराट कोहली ने अनुष्का के साथ शेयर की गई तस्वीर के साथ प्यार और बॉन्डिंग का इमोजी शेयर किया। शादी की छठी सालगिरह के विशेष मौके पर दोनों काले रंग के पोशाक पहने नजर आए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

11 दिसंबर 2017 में इस कपल ने अपने परिजनों और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में विवाह के बँधन में बँधे थे। विराट-अनुष्का शुरुआत से ही आम पब्लिक से अपने व्यक्तिगत जीवन को अलग रखते हैं। लेकिन अपनी कुछ तस्वीरें या वीडियो समय-समय पर अपने प्रशंसकों के लिए जारी करते रहते हैं। अकसर वे मीडिया के दखल से दूर रहना ही पसंद करते हैं।

हाल ही में विराट कोहली ने विश्व कप 2023 का मैच खेला है और अभी घर पर आराम कर रहे हैं। विश्व कप 2023 के पश्चात उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टियाँ भी ली थी और लंदन घूमने भी गए थे। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हैं। जहाँ टी20 मैच खेले जा रहे हैं और इसके बाद एक दिवसीय मैच भी खेले जाएँगे। इस सीरीज के लिए विराट कोहली टीम में शामिल नहीं हैं। लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है,जिसके लिए कोहली साउथ अफ्रीका जाएँगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *