'वेदा'

‘वेदा’ का टीजर हुआ रिलीज,जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ एक्शन अवतार में दिखाई दिए

मुंबई,19 मार्च (युआईटीवी)- जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म ‘वेदा’ का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ टीजर में दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री शरवरी वाघ टीजर में सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते नजर आ रही हैं,तो वहीं उनके रक्षक बनकर अभिनेता जॉन अब्राहम उनके साथ संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे।

जॉन अब्राहम,शरवरी वाघ और अभिषेक बेनर्जी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएँगे। जहाँ अभिनेत्री शरवरी फिल्म में फाइटर का किरदार निभा रही हैं,तो उनका साथ निभाते हुए जॉन अब्राहम नजर आएँगे,जबकि विलेन के किरदार में अभिषेक बेनर्जी दिखाई देंगे।

शरवरी वाघ के एक्शन लुक से ‘वेदा’ के टीजर की शुरुआत होती है। अभिनेत्री को अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए खून पसीना बहाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद जॉन अब्राहम एक डायलॉग ‘मुझे झगड़ना नहीं आता, सिर्फ जंग लड़नी आती है’ के साथ एंट्री करते हैं। इसके बाद दुश्मन द्वारा उनके पहचान के बारे में पूछे जाने पर खुद को बाप बताते हैं। तमन्ना भाटिया भी ‘वेदा’ के टीजर में नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

अभिषेक बेनर्जी फिल्म में एक राजनेता का किरदार निभा रहे हैं,जिन्हें फिल्‍म में जॉन अब्राहम से भिड़ते हुए दिखाया जाएगा।

मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्‍म के टीजर को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया,जिसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “झगड़ा नहीं आता मुझे, सिर्फ जंग लड़नी आती है,सिनेमाघरों में 12 जुलाई को वेदा रिलीज हो रही है।”

निखिल आडवाणी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इससे पूर्व भी निखिल आडवाणी फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘बाटला हाउस’ में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुके हैं। सिनेमाघरों में 12 जुलाई को फिल्म ‘वेदा’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

डेढ़ साल बाद जॉन अब्राहम फिल्म ‘वेदा’ से पर्दे पर लौट रहे हैं। पिछली बार अभिनेता को फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ देखा गया था। जहाँ उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *