मुल्लांपुर (पंजाब),22 अप्रैल (युआईटीवी)- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 37वां मैच रविवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच खेला गया। यह मैच लो स्कोरिंग मैच रहा। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 143 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हुए,जिसे गुजरात ने 20वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और इस मैच को पाँच गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत लिया।
पंजाब के गेंदबाजों ने इस छोटे स्कोर को डिफेंड करने की पूरी कोशिश की,लेकिन वे सफल नहीं हो सके। स्टार स्पिनर रविश्रीनिवासन साई किशोर ने गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट झटके,जबकि मोहित शर्मा और नूर अहमद ने भी 2-2 विकेट लिए। रविश्रीनिवासन साई किशोर को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
Shubman Gill & Sai Sudharsan ticking along nicely in the chase! 🙌@gujarat_titans move to 51/1 after 7 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/avVO2pCwJO#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/fSKRHdLRO2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
पंजाब किंग्स के टीम ने धीमी पिच पर 142 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायटंस के बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभलकर खेला। पूरे मैच के दौरान गुजरात के ओर से सिर्फ दो छक्के लगे। टीम के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जीत का आधार तैयार किया। जिसमें शुभमन गिल ने 29 गेंदों में 5 चौका लगाते हुए 35 रन की पारी खेली,तो साई सुदर्शन ने 34 गेंदों में 3 चौका जड़ते हुए 31 रन की पारी खेली।
शुरुआत में गुजरात टायटंस ने 9.2 ओवर में एक विकेट पर 66 रन बनाए,लेकिन अगले छह ओवर में टीम ने अपने चार विकेट मात्र 37 रन बनाने में गंवा दिए। लेकिन एक छोर पर राहुल तेवतिया डटे रहे और उन्होंने 18 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी खेली।
Rahul Tewatia the man again who is at the finishing line guiding them home 😎
Gujarat Titans have come up on 🔝 in Mullanpur with a clinical performance and have settled their scores with #PBKS 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/avVO2pCwJO#TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/h8BiuB7UVT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने शाहरुख खान और राशिद खान को आउट किया। लेकिन राहुल तेवतिया ने अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब की ओर से 2 विकेट झटके,जबकि अर्शदीप तथा सैम ने 1-1 विकेट लिए।
गुजरात टायटंस इस जीत के साथ आठ में से चार मैच जीत कर आठ अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुँच गया है,जबकि पंजाब की टीम आठ में से छह मैच हार चुकी है और सिर्फ दो ही मैच जीती है। पंजाब 4 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी थी और पावर-प्ले में पचास रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। गुजरात टायटंस के गेंदबाज साई किशोर,नूर अहमद और राशिद खान ने पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई अवसर नहीं दिया।
