ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा

तेहरान,21 मई (युआईटीवी)- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई,जिसके बाद राष्ट्रपति की सीट खाली हो गई है। इस बीच ईरान सरकार ने राष्ट्रपति की खाली सीट को भरने के लिए राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है। 28 जून को देश का 14वां राष्ट्रपति चुनाव होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक,राष्ट्रपति चुनाव की तारीख न्यायपालिका,सरकार और संसद के प्रमुखों की बैठक में तय की गई। देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि 19 मई,रविवार को ईरान के उत्तर पश्चिम प्रांत ईस्ट अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर लापता हो गया था,जिसका मलबा 20 मई,सोमवार की सुबह को बरामद हुआ। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी,विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन,टीम के सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,ईरान के संविधान का अनुच्छेद 131 कहता है कि यदि किसी ईरानी राष्ट्रपति की मृत्यु पद पर रहते हुए हो जाती है,तो कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में उपराष्ट्रपति को पद संभालना पड़ता है। उपराष्ट्रपति के पास सत्ता संभालने का अधिकार सिर्फ 50 दिन तक ही रहता है। ईरान के लिए नए राष्ट्रपति का चुनाव इस 50 दिन के भीतर कराना होता है।

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कार्यक्रम के मुताबिक 30 मई से 3 जून तक पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद 12 से 27 जून तक उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

आईआरएनए के मुताबिक,कार्यक्रम पर प्रारंभिक रूप से संवैधानिक परिषद ने अपनी सहमति दे दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *