अभिनेत्री वाणी कपूर

महाकालेश्वर मंदिर में वाणी कपूर ने लिया आशीर्वाद,भस्म आरती में हुईं शामिल,नंदी को बताई अपनी इच्छा

मुंबई,29 मई (युआईटीवी)- मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर अभिनेत्री वाणी कपूर ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। मंदिर दर्शन की कई तस्वीरों को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

शेयर किए गए तस्वीर में अभिनेत्री गुलाबी (पिंक ) साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। बालों का उन्होंने लो बन बनाया हुआ है और इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री वाणी कपूर ने महाकाल की ये तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘जय महाकाल’ ।

वाणी कपूर ने जो तस्वीर शेयर की है,उसमें से एक तस्वीर में वे नंदी के कानों में प्रार्थना करते हुए नजर आ रही हैं। नंदी के कानों में वे अपनी इच्छा जाहिर करती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में वह हाथ जोड़कर भगवान शिव का आशीर्वाद ले रही हैं। अभिनेत्री ने जो तस्वीर शेयर की है,उसमें उन्होंने अमित त्रिवेदी के स्पिरिचुअल सॉन्ग जयकाल महाकाल की ट्यून ऐड की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaani Kapoor (@_vaanikapoor_)


अभिनेत्री वाणी कपूर फिल्म बेल बॉटम और फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

2013 में अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत रोमांटिक कॉमेडी ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से की थी,जिसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे। तमिल फिल्म अहा कल्याणम में भी अभिनेत्री दिखाई दी थी,इसके अलावा हिंदी फिल्म बेफिक्रे और वॉर में भी उन्होंने काम किया है।

2022 की पीरियड ड्रामा शमशेरा में अभिनेत्री वाणी कपूर को अभिनेता रणबीर कपूर के साथ देखा गया था।

उनकी आने वाली फिल्में खेल खेल में, रेड 2, बदतमीज गिल और मंडला मर्डर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *