राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी होंगे नेता विपक्ष, इंडिया गठबंधन की बैठक में निर्णय

नई दिल्ली,26 जून (युआईटीवी)- लोकसभा चुनाव के बाद नई दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता के नाम का निर्णय लेने के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद बताया कि लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के नेता होंगे। प्रोटेम स्पीकर को कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी। लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर भी इस बैठक में चर्चा किया गया। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रतिपक्ष का नेता बनाने के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा गया था। राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की माँग कांग्रेस के कई नेताओं के ओर से किया गया था। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है।

अपने राजनीतिक जीवन में राहुल गांधी किसी संवैधानिक पद पर पहली बार बैठेंगे। राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्होंने जीत दर्ज की थी। लेकिन,उन्होंने चुनाव नतीजों के घोषणा के बाद वायनाड लोकसभा की सीट छोड़ दी। वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,समाजवादी के रामगोपाल यादव,आरजेडी के सुरेंद्र यादव,तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन एवं कल्याण बनर्जी,एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले,डीएमके के टीआर बालू,शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत,आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल तथा आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन इस बैठक में मौजूद थे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नया नेता (एलओपी) बनाए जाने का महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने स्वागत किया। राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नया नेता बनने पर एमवीए के सहयोगी – कांग्रेस के बालासाहेब थोराट,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के क्लाइड क्रैस्टो तथा शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने बधाई दी।

राज्य विधायक दल के नेता थोरात ने कहा कि एकजुट विपक्ष आपके नेतृत्व में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा कर संविधान को कायम रखेगा। संसद में दलितों,पिछड़े वर्गों,किसानों,छात्रों,महिलाओं तथा आम आदमी के आवाज को बुलंद किया जाएगा।

क्लाइड क्रैस्टो ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने पर बधाई दी तथा जय हिंद! जय संविधान! का नारा लगाया।

सांसद संजय राउत ने कहा कि,अब विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं। आपने इस संवैधानिक पद को स्वीकार कर एक कदम देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे बढ़ाया है। हम एकजुट होकर लड़ेंगे और जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *