Accident

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत,पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया दुःख,मुआवजे का किया एलान

उन्नाव,10 जुलाई (युआईटीवी)- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हो गया,जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गाँव के पास दूध के टैंकर में स्लीपर बस पीछे से टकरा गई। एक बच्‍चे की भी इस हादसे में मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मु ने इस हादसे पर दुःख जताया है। हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री ने मुआवजे के तौर पर 2 लाख रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की है और 50 हजार रुपए घायलों को दिए जाने की घोषणा की।

सुबह करीब 5:30 बजे यह हादसा हुआ है। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई और इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस को यूपीडा कर्मियों ने सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया गया। उसके बाद बांगरमऊ,बेहटामुजावर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और बस में फँसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकलवाया।

सीओ अरविंद सिंह ने कहा कि मजदूर सवार स्लीपर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। लगभग 50 लोग बस में सवार थे,संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है। जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं और घायल हुए हैं,उनके नाम और पते की जानकारी एकत्रित किए जा रहे हैं। बांगरमऊ सीएचसी में सभी को भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह पहले घटनास्थल पर गई और वहाँ जाँच-पड़ताल की। उसके बाद वह सीएचसी में घायलों से जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुःख जताया है और अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर उन्होंने कहा कि,“उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में जिन लोगों ने इस भीषण हादसे में अपनी जान गंवाई हैं,उनके परिजनों के साथ मेरी सवेंदनाएँ हैं। घायलों को स्थानीय प्रशासन हर संभव उपचार उपलब्ध करवा रहा है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख जताया और कहा कि उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना में जो जनहानि हुई है,वह अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी सवेंदनाएँ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे अपने श्री चरणों में दिवंगत आत्माओं को स्थान दे तथा घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *