जलालाबाद,16 जुलाई (युआईटीवी)- पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में अचानक बाढ़ आ जाने से लगभग 35 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 250 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। यह जानकारी एक स्थानीय अधिकारी द्वारा दी गई।
कुरैशी बडलोन नंगरहार के सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक हैं। उनके द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि सोमवार दोपहर को बारिश और अचानक आई बाढ़ के आपदा से जलालाबाद की प्रांतीय राजधानी,सुख रोड जिले तथा पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए प्रांत के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।
अधिकारी का कहना है कि इस आपदा के कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
सोमवार सुबह को इसी तरह की प्राकृतिक आपदा नंगरहार के पड़ोसी कुनार प्रांत में भी आई,जिसमें पाँच लोगों की मौत हो गई।
मई से अब तक अफगानिस्तान में 400 से अधिक लोगों ने मौत भारी बारिश और बाढ़ के कारण अपनी जान गंवाई है,जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
