बिहार में बैंक से करीब 40 लाख रुपये की लूट

हाजीपुर, 28 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| बिहार में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में लुटेरों ने गुरुवार को पुलिस को एकबार फिर चुनौती देते हुए वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 40 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, कंचनपुर के समीप एक्सिस बैंक की शाखा में गुरुवार की दोपहर एक बजे बाइक पर सवार होकर अपराधी ग्राहक के रूप में घुस गए और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी।

इस दौरान वे बैंक से करीब 40 लाख रुपये लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद बैंककर्मी ने बिदुपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि, लुटेरों की संख्या छह से सात बताई जा रही है। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि बैंककर्मियों के मुताबिक अभी तक 40 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है। बैंककर्मी अभी बैंक में शेष नकदी की गिनती कर रहे हैं, इसके बाद ही सही आंकडे सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि यह आंकडा और भी बढ़ सकता है।

कुमार ने बताया कि पुलिस जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गो पर वाहन तलाशी अभियान चला रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *