अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया पोस्‍टर आया सामने,जबरदस्त अंदाज में दिखे,फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई

हैदराबाद,30 अगस्त (युआईटीवी)- तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का अभिनेता के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है,इसे लेकर प्रशंसकों में बेताबी बढ़ रही है। मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट से फिल्म के नए और शानदार पोस्टर के जरिए पर्दा उठा दिया है। अल्लू अर्जुन इस नए पोस्टर में अपने आईकॉनिक किरदार पुष्पा राज के अवतार में नजर आ रहे हैं।

15 अगस्त,2024 को ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज होने वाली थी,लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी ना होने की वजह से अब फिल्म को दिसंबर में रिलीज किया जाएगा। अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों के लिए ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर जारी कर एक खास संदेश दिया है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स ने फिल्म से अल्लू अर्जुन का एक धांसू पोस्टर रिलीज किया और बताया कि अब ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज में 100 दिन बचे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

‘पुष्पा 2: द रूल’ के नए पोस्टर के साथ टैगलाइन में लिखा गया है, ‘100 दिनों में रूल देखें’ । ये फिल्म सिनेमाघरों में आज से 100 दिनों बाद धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ से मैत्री मूवी मेकर्स ने अल्लू अर्जुन का पोस्टर शेयर किया और लिखा,’पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज में अब बस 100 दिन बचे हैं। 6 दिसंबर,2024 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं,6 दिसंबर,2024 को ही विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म छावा का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था,जिसके बाद प्रशंसकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

पहली फिल्म, ‘पुष्पा: द राइज’ भारत और दूसरे देशों के दर्शकों को अपनी जबरदस्त कहानी,एक्शन सीन्स और यादगार परफॉर्मेंस से अपनी तरफ खींचा था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट तो रही ही साथ ही इसने पॉप कल्चर पर भी अपनी गहरी छाप छोड़ी। प्रशंसकों के साथ इस फिल्म के गाने,डायलॉग्स और स्टाइल ने अच्छी तरह से कनेक्ट किया।

एक बार फिर से अल्लू अर्जुन का अभिनय पुष्पा राज के रूप में पर्दे पर छाने वाली है,जो उनकी भूमिका को और भी अधिक पावरफुल बना देगी। प्रशंसकों के लिए अभिनेता का रफ और टफ स्वभाव पसंदीदा बन गया है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।