ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2'

ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी इटली में ‘वॉर 2’ के रोमांटिक गाने की शूटिंग करेंगे

मुंबई, 10 सितंबर (युआईटीवी)- बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी इटली में आगामी एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए एक रोमांटिक गाने की शूटिंग करेंगे।

फाइटर के बाद ऋतिक रोशन अब फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन दृश्य देखने के लिए मिलेगा। अक्टूबर 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। मार्च 2024 में ऋतिक ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी,तो अप्रैल 2024 में जूनियर एनटीआर ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में फिल्म ‘वॉर 2’ को बनाया जा रहा है। फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि फिल्म के लिए ऋतिक -कियारा एक रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग इटली में करने जा रहे हैं।

18 सितंबर से यह कार्यक्रम इटली में शुरू होगा और करीब 15 दिनों तक चलेगा।

एक सूत्र ने बताया कि आप जब बॉलीवुड के सबसे अच्छे दिखने वाले दो अभिनेताओं को पहली बार साथ में लाते हैं, तो आपको दर्शकों के लिए कुछ ख़ास करना होगा। ‘वॉर 2’ के मेकर्स भी इस ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं,ताकि कुछ नया और मजेदार किया जा सके।

ऋतिक और कियारा की जोड़ी को सुपरहिट करने के लिए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग को इटली में शूट करने की योजना बनाई है। करीब 6 दिन तक इटली के पहाड़ियों और वादियों में यह शूटिंग चलेगी।

इटली में ऋतिक और कियारा रोमांस का तड़का लगाएँगे। उसके बाद भारत लौटने से पहले ऋतिक और कियारा फिल्म के लिए कुछ एक्शन और ड्रामा दृश्यों की भी शूटिंग करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,मीडिया में कियारा और ऋतिक की फिल्म ‘वॉर 2’ से एक भी तस्वीर नहीं आई है। फिल्म से कुछ भी लीक न हो,इसके लिए वाईआरएफ प्रोडक्शन के ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रशंसक फिल्म के झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे और ऐसे में यदि फिल्म से कोई तस्वीर या झलक सामने आ जाती है,तो इससे मार्केट में हलचल तेज हो सकती है।

सूत्र ने आगे बताया कि शूटिंग और टीम के इटली पहुँचने से पहले वहाँ स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। फिल्म से जुड़े सभी चीजों के लिए टीम पूरे तरीके से सक्रिय है,ताकि फिल्म से जुड़े कुछ भी लीक न हो।

आगे बताया गया कि ऋतिक और कियारा के बारे में जब पूछा गया कि वे किस शहर में जा रहे हैं,तो सभी ने इस पर चुप्पी साध ली। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वे 2-3 शहर जाकर इस खूबसूरत गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे।

बता दें कि अगले साल तक फिल्म की शूटिंग खत्म होगी और 14 अगस्त 2025 में फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज किए जाने की संभावना है।