sri lankan president rajapaksa

श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे ने चीनी टीके की अगवानी की

बीजिंग, 2 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| चीन सरकार द्वारा अनुदान के रूप में श्रीलंका को दिए गए कोविड-19 वैक्सीन 31 मार्च को श्रीलंका के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे। श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे चीनी टीके की अगवानी के लिए कई मंत्रियों के साथ हवाईअड्डे पहुंचे। हवाईअड्डे पर आयोजित वैक्सीन हस्तांतरण समारोह में चीनी राजदूत छी चेनहोंग ने राष्ट्रपति राजपक्षे को इस खेप के टीके हस्तांतरित किए।

राष्ट्रपति राजपक्षे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चीनी नेता और चीनी जनता द्वारा महामारी के मुकाबले के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में श्रीलंका को प्राथमिकता देने के प्रति आभार व्यक्त किया।

राजदूत छी चेनहोंग ने हस्तांतरण रस्म में जानकारी दी कि चीनी वैक्सीन के आगमन से फिर दोनों देश और दोनों देशों की जनता की गहरी मित्रता जाहिर हुई है।

सूत्रों के अनुसार, इस खेप के टीके चीनी कंपनी साइनोफार्म द्वारा निर्मित हैं। 20 मार्च को श्रीलंका के दवा निगरानी ब्यूरो ने साइनोफार्म के टीके के आपात प्रयोग की मंजूरी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *