नई दिल्ली, 6 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- देश की राजधानी नई दिल्ली में रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत शहर में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा।
बता दें कि आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से पहले ही बता दिया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में भी रात का कर्फ्यू लगाने के लिए चर्चा कर रही है।
