लॉस एंजेलिस , 25 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| सिंगर केटी कॉस्मेटिक सर्जरी पर एक नई डॉक्यूमेंट्री के लिए काम कर रही हैं। अगले हफ्ते शो ‘स्टीफ्स पैक्ड लंच’ में दिखाए जाने वाले इस शॉर्ट फिल्म में केटी ऑपरेशन कराए जाने के अपने अनुभवों को साझा करेंगी।
फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार, एक अंदरूनी सूत्र ने द सन को बताया, “केटी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के लिए जानी जाती हैं और डॉक्यूमेंट्री में वह अपने इन्हीं अनुभवों का खुलासा करेंगी। वह इस पर बारीकि बात करती हुई नजर आएंगी।”
सूत्र ने आगे बताया, “केटी चिकित्सकों सहित उन लोगों से भी बात करती नजर आएंगी, जो कॉस्मेटिक सर्जरी की प्रक्रिया में से होकर गुजरे हैं। इसके अलावा, वह बॉडी ईमेज पर भी चर्चा करेंगी और इस बात का भी जिक्र करेंगी कि किस तरह से सोशल मीडिया की वजह से लोगों में आत्म-विश्वास का अभाव हो जाता है। उन्होंने खुद क्यों कॉस्मेटिक सर्जरी को अपनाया इसका भी खुलासा करेंगी।”
सूत्र ने कहा, “उन्होंने इसी हफ्ते इस फिल्म के लिए शूटिंग की है, जिसे अगले हफ्ते ‘स्टेप्स पैक्ड लंच’ शो पर प्रसारित किया जाएगा।”
केटी ने पहली बार साल 1998 में अपना सर्जरी कराया था और इसके बाद से यह सिलसिला चलता रहा।