नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के लक्ष्मीनगर इलाके से एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, जाली दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान पत्र हासिल करने वाले संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक की पहचान पंजाब प्रांत के रहने वाले मो. अशरफ उर्फ अली के रूप में हुई है।
