पटना, 25 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| बिहार के सीवान जिले में सोमवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस को अंदेशा है कि उन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया होगा। घटना गुठनी प्रखंड के बालोरी और बालोर गांव की है।
जिलाधिकारी अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार समेत अन्य अधिकारी दोनों गांवों में पहुंचे और मामले की जांच की।
अमित कुमार ने कहा, “हमने इन दोनों गांवों से शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की वास्तविक मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।”
अभिनव कुमार ने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही हमने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों और मृतक के परिवार के सदस्यों से बयान ले रहे हैं।”
सूत्रों ने बताया कि मृतक रविवार की शाम शराब पीकर सो गया था। सूत्रों ने कहा कि संभवत: उनकी सोते में ही मौत हो गई।
