झारखंड के गढ़वा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, पांच की मौत

रांची, 28 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| झारखंड के गढ़वा में गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा गढ़वा-रंका रोड पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर की वजह से हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रंका थाना क्षेत्र की बैजनवा घाटी में एक मोड़ पर दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गयीं। एक मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे, जबकि दूसरी पर दो लोग। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की मौत स्थानीय अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। मृतकों में सुरेश प्रसाद मेहता और विजय प्रकाश मेहता पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। तीन अन्य मृतकों की पहचान राजेश भुइयां, श्रवण भुइयां और भरदुल भुइयां के रूप में हुई है। एक घायल बबलू भुइयां की स्थिति भी अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है। उसका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसे में मारे गये सभी लोग गढ़वा जिले के ही रहने वाले थे। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गये। परिजनों के पहुंचने के बाद चीख-पुकार मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *