अडानी हार्बर सर्विसेज करेगी ओशन स्पार्कल का अधिग्रहण

अहमदाबाद, 22 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- अडानी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड ने मरीन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओशन स्पार्कल लिमिटेड के अधिग्रहण का समझौता किया है।

अडानी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड अडानी पोटर्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड की अनुषंगी इकाई है। ओशन स्पार्कल के पास 94 जहाज और 13 थर्ड पार्टी के मालिकाना हक वाले जहाज हैं।

ओशन स्पार्कल को पी जयराज कुमार की अगुवाई में मरीन टेक्न ोक्रैट ने 1995 में स्थापित किया था। जयराज कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं और अधिग्रहण के बाद भी वह अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

अडानी पोटर्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के सीईओ करन अडानी ने कहा कि इस अधिग्रहण से अगले पांच साल में कारोबार दोगुना हो जायेगा। इससे कंपनी को न सिर्फ देश के मरीन सेवा बाजार में विस्तार का मौका मिलेगा बल्कि इससे दूसरे देशों में भी कंपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा पायेगी।

ओशन स्पार्कल का अपने ग्राहकों के साथ लंबा रिश्ता है। कंपनी ने इनसे पांच से बीस साल तक का करार किया हुआ है। देश के सभी बड़े बंदरगाहों पर कंपनी की उपस्थिति है। इसके अलावा वह देश के 15 छोटे बंदरगाहों और तीन एलएनजी टर्मिनल पर सेवा दे रही है।

ओशन स्पार्कल ओमान, सऊदी अरब, श्रीलंका, कतर, यमन और अफ्रीका में भी सेवायें देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *