श्रीनगर, 7 जुलाई (यूआईटीवी/आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबल जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गांदरबल जिले के कंगन कस्बे के मारगुंड इलाके में एक स्कूटी बाइक की टैक्सी से टक्कर हो गई। स्कूटी चल रहे और पीछे बैठे व्यक्ति दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, “टैक्सी के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।”

