Health workers collect swab samples for COVID 19 tests

भारत में कोरोना के 4,129 नए मामले सामने आये है , 98.72 फीसदी है रिकवरी रेट

नई दिल्ली, 26 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,129 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले दिन रविवार को सामने आए 4,777 से मामूली गिरावट पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी। इसी अवधि में, कोविड-19 से 20 लोगों की मौत हुई। जिसके चलते कुल मौतों का आंकड़ा 5,28,530 तक पहुंच गया। वहीं, 4,688 मरीज महामारी से ठीक भी हुए है।

देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,40,00,298 हो गई है।

इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 2.51 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.61 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,64,377 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.38 करोड़ से अधिक हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *