Ravan Dahan took place in Delhi in the presence of Vice President and LG.

दिल्ली में उपराष्ट्रपति और एलजी की उपस्थित में हुआ रावण दहन

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (यूआईटीवी/आईएएनएस)| विजयदशमी के मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी रामलीला मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए। देशभर में आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। दशहरा का त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। दिल्ली के रामलीला मैदान पर श्री धार्मिक लीला कमिटी द्वारा रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया गया। सभी अतिथियों ने अपने हाथों में तीर कमान लिया और रावण धू धू कर जल उठा।

इस साल रामलीला मैदान पर हजारों की तादाद में लोग रावण दहन का कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। गौरतलब है कि यहां 9 दिनों तक रामलीला का मंचन किया जाता है, इसके बाद विजयदशमी पर रावण दहन का आयोजन होता है। कोरोना महामारी के बाद अब पहली बार व्यापक स्तर पर रामलीला का आयोजन हुआ है। यही कारण है कि इस बार रामलीला को लेकर आयोजकों में पहले से अधिक जोश एवं उत्साह था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *