Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav after the cremation of his father and Samajwadi Party patriarch Mulayam Singh Yadav, in Saifai

मुलायम के लिए ‘श्रद्धांजलि सभा’ 21 अक्टूबर को, हरिद्वार में होगी अस्थियां विसर्जित

लखनऊ, 14 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| दिवंगत मुलायम सिंह यादव का परिवार ‘शांति हवन’ कराएगा, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने 21 अक्टूबर को राज्य भर में पार्टी के मुखिया के लिए ‘श्रद्धांजलि सभा’ आयोजित करने का फैसला किया है। यादव परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हम सैफई में पारिवारिक परंपरा के अनुसार 13वें दिन की रस्मों के बजाय ‘शांति हवन’ करेंगे। शांति हवन की तारीख जल्द ही तय की जाएगी।”

बाद में शांति हवन के बाद मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा।

उन्होंने कहा, शांति हवन के बाद अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने का निर्णय लिया गया है। परिवार के सभी सदस्य हरिद्वार जाएंगे। तब तक पूरा परिवार सैफई में ही रहेगा।

बता दें, तीन बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में बीमारी के कारण निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *