The high hills of Uttarakhand were covered with snow, this condition will remain in the weather for two days.

उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से जमी, दो दिन मौसम का रहेगा ये हाल

देहरादून, 11 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तराखंड में सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ी जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की ऊंची चोटियों में गुरुवार को रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। यही सिलसिला शुक्रवार को औली व गौरसों बुग्यालों सहित अन्य स्थानों पर भी जारी रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार औली का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। जबकि अभी कम ही बर्फबारी हुई है। नवंबर में बर्फबारी होने से औली के पर्यअन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्हें अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जगी है। पहाड़ों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी हो रहा है। राजधानी देहरादून का तापमान पिछले कुछ दिनों से गिर रहा है। ये क्रम आगे भी जारी रहेगा। वहीं राज्य मौसम विभाग के अनुसार 11 नवंबर और कल 12 नवंबर को प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। धूप खिलने से दिन का मौसम राहत भरा है, लेकिन सुबह और शाम को सर्दी जारी है।

राज्य मौसम विभाग के अनुसार 13 नवंबर से प्रदेश के पहाड़ी जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर एक बार फिर से शुरू होने की संभावना है, जो 14 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी और 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की है। इसके बाद 15 नवंबर से मौसम एक बार फिर से साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *