Sikh woman shot dead outside gas station in Canada.

गैस स्टेशन के बाहर सिख महिला की गोली मारकर हत्या

टोरंटो, 5 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| मिसिसॉगा में एक गैस स्टेशन के बाहर 21 वर्षीय कनाडाई-सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ब्रैम्पटन की रहने वाली पवनप्रीत कौर की मौत 3 दिसंबर को क्रेडिटव्यू-ब्रिटानिया रोड्स इलाके में गैस स्टेशन पर रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। पील क्षेत्रीय पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि घायल महिला को बचाने का प्रयास असफल रहा।

पुलिस उस संदिग्ध की तलाश कर रही है, जो गहरे रंग के कपड़े पहने हुए था और घटना के बाद पैदल ही घटनास्थल से निकल गया।

पुलिस ने इसे सुनियोजित घटना करार देते हुए हत्या की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि अभी तक घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।

यह घटना भारतीय मूल के 18 वर्षीय सिख महकप्रीत सेठी की सरे के एक हाई स्कूल की पाकिर्ंग में चाकू मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *