State GST raids in Noida found tax evasion of more than 20 crores, mall worth 2.55 crores seized.

नोएडा में स्टेट जीएसटी की छापेमारी में 20 करोड़ से अधिक की मिली कर चोरी

नोएडा, 7 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में स्टेट जीएसटी की छापेमारी 2 दिनों तक चली। इस छापेमारी में नोएडा में भी कई व्यापारियों के ठिकानों पर टीमों ने रेड की थी। स्टेट जीएसटी की नोएडा में चल रही छापेमारी अब पूरी हो गई है। दस्तावेज कलेक्शन का काम हालांकि अभी भी किया जा रहा है। जीएसटी की 10 टीम ने 20 करोबारी प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। सोमवार को हुई छापेमारी में विभाग ने 1.42 करोड़ का माल पकड़ा और 51.17 लाख का जुर्माना लगाया। मंगलवार को हुई छापेमारी में 1.13 करोड़ का माल पकड़ा और 41.12 लाख का जुर्माना लगाया। वहीं करीब 20 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी गई।

अपर आयुक्त राज्यकर अदिति सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठानों की डाटा जांच और इंटेलिजेंस पर आधारित कर चोरी की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। दोनों दिन हुई कार्रवाई में 92.29 लाख रुपए कर और जुर्माना जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि तीन स्टील फर्म की जांच अभी जारी है। वहीं 17 फर्म की जांच पूरी कर ली गई है। विभाग की रडार पर अब भी कई कारोबारी हैं।

जिन फार्मों पर मंगलवार को छापेमारी हुई उनमें सर्वश्री वृंदावन स्वीट्स रेस्टोरेंट, अंसारी किराना स्टोर, सेक्टर-44 स्थित गीतांजलि सैलून, सेक्टर-20 में मलिक मोटर्स, सेक्टर-16 में ओल्ड बॉडी पार्ट, जायद ऑटो मोबाइल्स, दादरी में मुमताज होटल, एएम लाईवुड एंड लैमिनेट्स, नवाजुद्दीन इंजीनियरिंग वर्क्‍स, नवाब फर्नीचर, नॉलेज पार्क स्थित इंडिया ऑटो इंजीनियरिंग वर्क्‍स, अली इंजीनियरिंग वर्क्‍स लोहे की ऑटोमेटिक मशीन के विक्रेता, बादलपुर में गुलशन फेबिक्रेशन और कॉरपेंटर एंड इंटीरियर वर्क्‍स, नॉलेज पार्क स्थित सैफी ऑटो वल्र्ड, शहजाद मोटर्स, दादरी में दोस्त ढाबा, खान स्टील फैब्रिकेशन, स्टील ट्रेडर्स, एसके फैब्रीकेशन और राणा स्टील में जांच की गई है।

वहीं सोमवार को हुई छापेमारी में आयरन-स्टील और फर्नीचर बेच रहे 12 फर्म, गोदाम और शोरूम पर छापा मारा गया। सभी स्थानों पर बिना बिल के सामान की खरीद फरोख्त पकड़ी गई थी। व्यापारियों के पास में खरीद-बिक्री की रसीद नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *