नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- मेघालय से चार विधायक ‘एच.एम. शांगप्लियांग, बेनेडिक आर. मारक, फेरलिन संगमा, सैमुअल संगमा’ बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद थे, जबकि मारक और फेरलिन संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के सदस्य थे। सैमुअल संगमा निर्दलीय विधायक थे।
शांगप्लियांग, फेरलिन संगमा और मारक ने पिछले महीने मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
मेघालय में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
