बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक संसद की संयुक्त समिति को भेजा

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- लोकसभा ने मंगलवार को बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक 2022 को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेज दिया। 31 सदस्यीय समिति बजट सत्र 2023 के दूसरे भाग के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट देगी। गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विधेयक को संयुक्त पैनल के पास भेज दिया। पैनल में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य होंगे।

शाह के मुताबिक समिति में चंद्र प्रकाश जोशी, जगदंबिका पाल, परबतभाई पटेल, पूनमबेन मदम, रामदास तदास, अन्नासाहेब जोले, निशिकांत दुबे, सुनीता दुग्गल, बृजेंद्र सिंह, जसकौर मीणा, राम कृपाल यादव, ढाल सिंह बिसेन, सुरेश कोडिकुन्निल,मनीष तिवारी, कनिमोझी करुणानिधि, कल्याण बनर्जी, श्रीकृष्ण देवरयालु लवू, हेमंत पाटिल, दुलाल चंद्र गोस्वामी, चंद्र शेखर साहू और गिरीश चंद्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *