toss

कैनबरा टी-20 : भारत को पहली करनी होगी बैटिंग, नटराजन कर रहे हैं डेब्यू

कैनबरा, 4 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- मेजबान आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां के मनुका ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं। इससे पहले दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे आस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था।

टी20 सीरीज के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच एडिलेड में होगा। यह दोनों टीमों के बीच अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा।

भारत के लिए टी. नटराजन टी20 डेब्यू कर रहे हैं। नटराजन ने दो दिन पहले अपना पहला वनडे मैच खेला था और दो विकेट लिए थे।

टॉस के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “नए लड़कों को मौका मिलता देख खुशी हो रही है। हमने गेंदबाजों के वर्कलोड को अच्छी तरह मैनेज किया है। हमने बीते समय में अच्छी टी20 क्रिकेट खेली है और अब हमारा प्रयास उसी को जारी रखना होगा।”

टीमें :

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डीआर्ची शॉट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मोइसिस हेनरिक्स, ग्लैन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिशेल स्टर्क, मिशेल स्पीपसन, जोस हाजलेवुड और एडम जाम्पा।

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, टी. नटराजन, मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *