Wanted accused arrested for conducting exam by sitting solver.

सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाला वांछित अभियुक्त

नोएडा, 16 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस ने सॉल्वर गिरोह के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने परीक्षा में अपनी जगह पर सॉल्वर को बिठाया था। इस मामले में सॉल्वर पहले ही गिरफ्तार हो गया था। पकड़ा गया गिरफ्तार आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। जिसकी पहचान पिंकेश सिंह मीणा के रूप में हुई है। थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा, फर्जी/धोखाधडी कर परीक्षा में स्वयं के स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाला वांछित अभियुक्त पिंकेश सिंह मीना पुत्र हरिमोहन मीना निवासी ग्राम भरतुन, थाना सपोटरा, जिला करौली, राजस्थान को थाना क्षेत्र के आईजोन परीक्षा केन्द्र के पास सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त पिंकेश सिंह मीणा द्वारा बताया गया कि वह जयपुर मे परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं पर उसकी मुलाकात विशाल नाम के व्यक्ति से हुयी थी। उसने कहा था कि तू सीजीएल का फार्म भर दे और में तेरा उसमे सलेक्शन 6 लाख रुपए मे करवा दूंगा। अभियुक्त ने एसएससी सीजीएल परीक्षा का फार्म भर दिया था। इसमें दिनांक 13.4.2021 को वह अपने दोस्त विशाल पुत्र नीरज निवास-81 ए नियर जगतपुरा रेलवे स्टेशन, जयपुर, राजस्थान के साथ परीक्षा देने आईओन परीक्षा सेंटर सेक्टर-62 नोएडा आया था। अभियुक्त द्वारा अपना आधार कार्ड व प्रवेश पत्र व फोटों व अन्य प्रपत्र विशाल को अपनी परीक्षा देने के लिये दिये गये थे। अभियुक्त बाहर ही खड़ा होकर उसका इंतजार कर रहा था। इसी दौरान विशाल पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया था। अभियुक्त मौके से भाग गया था, तभी से घर से बाहर छुपकर रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *