लेबनान में इसराइली ड्रोन हमला

हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ने लेबनान में शुरू की जमीनी सैन्य कार्रवाई

बेरूत,1 अक्टूबर (युआईटीवी)- हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ने लेबनान में अपने अभियान को और तेज करते हुए जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजरायल ने लेबनान पर अपने हवाई हमले भी तेज कर दिए हैं। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मिसाइल अटैक में मारने के बाद अब हिजबुल्लाह के खिलाफ व्यापक रूप से जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले लेबनान में इजरायल द्वारा हवाई हमले किए जा रहे थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायल डिफेंस फोर्स ने इस मामले में एक पोस्ट कर बताया कि राजनीतिक नेतृत्व के तहत इन हमलों को अंजाम दिया जा रहा है। सटीक खुफिया जानकारी मिलने के बाद,इस कार्रवाई को उसी के आधार पर अंजाम दिया जा रहा है।

इजरायल डिफेंस फोर्स के द्वारा किए गए पोस्ट के अनुसार,कुछ घंटों पहले,राजनीतिक नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक,दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों और बुनियादी ढाँचों के खिलाफ जो सटीक खुफिया जानकारी मिली,उसके आधार पर इजरायली सेना (आईडीएफ) ने सीमित और लक्षित जमीनी हमले शुरू किए है। सीमा के नजदीक के गाँवों में ये ठिकाने स्थित हैं और इजरायल के उत्तरी इलाकों के लिए ये ठिकाने तत्काल खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईडीएफ ने जो पोस्ट किया है उसमें आगे बताया गया कि एक निर्धारित व्यवस्थित योजना के अनुसार आईडीएफ जनरल स्टाफ और उत्तरी कमान द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए हाल के महीनों में आईडीएफ सैनिकों ने प्रशिक्षण लिया है और तैयारी की है। इजरायली वायु सेना और तोपखाने से इन जमीनी ऑपरेशनों को सटीक हमला करने में मदद मिल रही है। इससे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।

इस अभियान के पूरी तरह से राजनीतिक निर्णय के मुताबिक होने की बात पोस्ट में बताया गया है। इस अभियान को ‘नॉर्दर्न एरोज’ नाम दिया गया है,जो गाजा तथा अन्य क्षेत्रों में चल रहे संघर्ष के साथ-साथ स्थिति के आधार पर चलता रहेगा। आगे बताया गया है कि युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करने एवं इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईडीएफ की ओर से हर संभव कदम उठाया जा रहा है। आईडीएफ का मानना है कि यदि वे अपने इस मकसद में सफल हो जाते हैं,तो उत्तर इजरायल के लोग सुरक्षित रूप से अपने घर वापस लौट सकेंगे।

इजरायल द्वारा किसी जमीनी सैन्य कार्रवाई के बदले हिजबुल्ला के तरफ से पूरा मुकाबला करने की बात कही गई है। इस लड़ाई में हिजबुल्ला ने अब तक अपने शीर्ष कमांडर समेत कई सीनियर लीडर्स को खो चुका है। हिजबुल्ला ने कहा है कि हसन नसरुल्ला की मौत के बाद वह जल्द ही अपना नया नेता चुनेगा।