दमिश्क,30 मार्च (युआईटीवी)- सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में शुक्रवार को किए गए इजराइली हवाई हमलों में कम-से-कम 42 लोगों की मौत हो गई है। पहले मरने वालों की संख्या 36 बताई गई थी। इस हमले में मारे गए 42 लोगों में 36 सीरियाई सैनिकों के मरने की भी खबर है। जिसकी जानकारी एक युद्ध निगरानीकर्ता सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है।
सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक,शुक्रवार को हिजबुल्लाह के गोदाम को निशाना बनाते हुए इजराइली हवाई हमले किए गए। हिजबुल्लाह के गोदाम जो लेबनान के हिजबुल्लाह से जुड़े एक रॉकेट डिपो है,वह अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जिब्रिन क्षेत्र में है। इजरायल-हमास के बीच सात अक्टूबर से युद्ध शुरू हुआ है,उसके बाद से अब तक सैन्य कर्मियों की मौत की यह सबसे बड़ी संख्या है। शुक्रवार को 24 घंटों में इस तरह का दूसरा हमला किया गया
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने बताया कि लगभग तीन घंटे तक उत्तरी अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में विस्फोटों की आवाज आती रही।
निगरानीकर्ता ने बताया कि यह हवाई हमला सफ़ीरा क्षेत्र में रक्षा कारखानों को निशाना बना कर किया गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ को अज्ञात लेबनानी सैन्य सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिन 42 लोगों की मौत अलेप्पो प्रांत में हुई है, उनमें लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के छह सदस्य भी शामिल हैं।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में इजरायली दुश्मन ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार करीब 1:45 बजे अथरिया की दिशा से अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए गए।जिसमें “नागरिक और सैन्यकर्मी” मारे गए और घायल भी हुए।