अल्फा (तस्वीर क्रेडिट@AliaBhatt_KL)

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज डेट टली,अब 17 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज

नई दिल्ली,4 नवंबर (युआईटीवी)- बॉलीवुड के चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक यशराज फिल्म्स की आने वाली एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की जोड़ी वाली इस हाई-ऑक्टेन फिल्म को लेकर सिनेमाप्रेमियों के बीच भारी उत्साह है। शुरुआत में इसे क्रिसमस 2025 के मौके पर रिलीज करने की योजना थी,लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है। नई जानकारी के अनुसार, ‘अल्फा’ अब 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बन रही यह फिल्म अपने आप में कई मायनों में खास है। यह पहली बार होगा,जब वाईआरएफ के मशहूर ‘स्पाई यूनिवर्स’ में महिला-प्रधान कहानी दिखाई जाएगी। अब तक इस स्पाई यूनिवर्स में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सलमान खान,ऋतिक रोशन और शाहरुख खान जैसे सितारे नजर आ चुके हैं। वहीं अब ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के रूप में दो महिला एजेंट्स की कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। यह पहली बार होगा जब इस यूनिवर्स में एक्शन की कमान महिलाओं के हाथों में होगी।

फिल्म के मेकर्स के मुताबिक,रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है। यशराज फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म की कहानी और तकनीकी पक्ष दोनों बेहद बड़े पैमाने पर तैयार किए जा रहे हैं। ‘अल्फा’ में कई हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) शामिल हैं,जिन्हें और बेहतर बनाने के लिए टीम को अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। प्रवक्ता ने कहा, “हमारी वीएफएक्स टीम बहुत मेहनत कर रही है,लेकिन इस स्तर की फिल्म के लिए समय बेहद महत्वपूर्ण है। दिसंबर की डेडलाइन तक सारे काम को पूरा करना संभव नहीं दिखा। हम चाहते हैं कि दर्शकों को विश्वस्तरीय अनुभव मिले,इसलिए हमने फिल्म की रिलीज डेट को अप्रैल 2026 तक आगे बढ़ा दिया है।”

फिल्म की शूटिंग कई अंतर्राष्ट्रीय लोकेशनों पर हुई है। इसमें यूरोप,मध्य एशिया और भारत के कुछ अज्ञात स्थानों को दिखाया गया है,जिससे कहानी को वास्तविक और रोमांचक स्पर्श मिले। फिल्म के निर्देशन की कमान वाईआरएफ के भरोसेमंद फिल्ममेकर ने संभाली है,जो पहले भी स्टूडियो की एक्शन फिल्मों से जुड़े रहे हैं। ‘अल्फा’ का ट्रीटमेंट पूरी तरह ग्लोबल है,जिसमें महिला पात्रों को दमदार, बुद्धिमान और शारीरिक रूप से मजबूत दिखाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री आलिया भट्ट इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सूत्रों के मुताबिक,उन्होंने इसके लिए विशेष ट्रेनिंग ली है,जिसमें मार्शल आर्ट्स,हथियार संचालन और स्टंट सीक्वेंस का अभ्यास शामिल है। आलिया ने पहले ‘राजी’ जैसी फिल्मों में जासूसी किरदार निभाया है,लेकिन ‘अल्फा’ का उनका रोल उससे कहीं अधिक इंटेंस और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है। वहीं शरवरी वाघ,जो इससे पहले ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आ चुकी हैं,इस फिल्म में पूरी तरह नए अवतार में दिखाई देंगी। उनका किरदार एक युवा एजेंट का है,जो मिशन के दौरान आलिया के किरदार के साथ काम करती है और दोनों के बीच एक मजबूत साझेदारी दिखाई जाएगी।

फिल्म में बॉबी देओल मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएँगे। उनकी एंट्री वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स में एक नए डाइमेंशन की तरह मानी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि बॉबी देओल का किरदार बेहद रहस्यमय और निर्दयी होगा,जो फिल्म के क्लाइमेक्स में एक विशाल एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा बनेगा। वहीं अनिल कपूर भी फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं,जो कहानी में मार्गदर्शक की भूमिका में दिखेंगे।

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ‘अल्फा’ का पोस्टपोन होना फिल्म के हित में है। मौजूदा समय में बॉलीवुड फिल्मों का स्तर तकनीकी दृष्टि से लगातार बढ़ रहा है और दर्शक अब केवल कहानी ही नहीं बल्कि सिनेमाई अनुभव की भी अपेक्षा रखते हैं। वाईआरएफ की कोशिश है कि यह फिल्म ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों के तकनीकी और एक्शन स्तर को भी पीछे छोड़ दे।

मेकर्स ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ किसी अन्य बड़े प्रोजेक्ट का टकराव नहीं होगा। अप्रैल 2026 को रिलीज का समय तय करने के पीछे यह भी वजह है कि उस अवधि में कोई बड़ा त्योहार या प्रतिस्पर्धी फिल्म नहीं आ रही,जिससे ‘अल्फा’ को बॉक्स ऑफिस पर बेहतर स्पेस मिल सकेगा।

फिल्म के संगीत,सिनेमैटोग्राफी और एक्शन को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है। बताया जा रहा है कि इसका बैकग्राउंड स्कोर एक अंतर्राष्ट्रीय टीम तैयार कर रही है,जिससे फिल्म को ग्लोबल टच मिले। वहीं एक्शन डिजाइन हॉलीवुड और भारतीय विशेषज्ञों के सहयोग से किया गया है,ताकि हर सीक्वेंस रियलिस्टिक और रोमांचक लगे।

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की यह फिल्म न केवल दो सशक्त महिला किरदारों की कहानी है,बल्कि यह भारतीय सिनेमा में महिला-प्रधान एक्शन फिल्मों की नई परंपरा की शुरुआत भी कर सकती है। दर्शक इसे लेकर जितने उत्साहित हैं,उतने ही मेकर्स भी आत्मविश्वासी हैं कि जब ‘अल्फा’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी,तो यह वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सबसे यादगार फिल्मों में से एक साबित होगी।