अमिताभ बच्चन ने अपना सबसे पहला घर ‘सोपान ‘ 23 करोड़ में बेचा जो दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित है।द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घर नेज़ोन समूह की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर द्वारा खरीदा गया है, जो बच्चन परिवार को तीन दशक से भी ज्यादा समय से जानते हैं।उनके माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन उस घर में रहते थे।मुंबई आने से पहले बिग बी यहीं रहते थे ।अपना बचपन अमिताभ बच्चन ने उसी घर में बिताया था। दिल्ली का ये घर बिग बी के माता – पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन का था। अमिताभ बच्चन दिल्ली से मुंबई आ गए थे लेकिन उनके माता-पिता वहीं रहते थे और बाद में उनके माता-पिता भी मुंबई चले गए। घर में सालों से कोई नहीं रहता था ।
जैपकी को मिले आंकड़ों के मुताबिक अमिताभ के 418.05 वर्ग मीटर के घर की रजिस्ट्री 7 दिसंबर, 2021 को पूरी हुई थी
अवनि ने बताया कि जब इस घर ‘सोपान’ का प्रस्ताव आया तो हमने तुरंत इसके लिए हाँ कर दी साथ ही उन्होंने बताया की यह घर पुराना है तो इसे हम इसे तोड़ कर अपने जरुरत के अनुसार संरचना और निर्माण करेंगे ।
महानायक अमिताभ बच्चन के पास दुनिया भर में कई विशाल सम्पति हैं। वह वर्तमान में अपने मुंबई स्थित घर जलसा में रहते हैं जहाँ उनके साथ पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी रहते हैं।उनके पास दुबई में एक हवेली और पेरिस में एक अपार्टमेंट भी है।

