नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- आज की बैठक में सबसे पहले अमित यादव ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (ठऊटउ) के अध्यक्ष के रूप में पद की शपथ ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आज की काउंसिल बैठक के पीठासीन अधिकारी अरविंद केजरीवाल ने आज एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित परिषद की बैठक में अमित यादव को पालिका परिषद के अध्यक्ष के रूप में भारत के संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की शपथ दिलाई।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की आज आयोजित परिषद की पहली बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उसके बाद विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री भारत सरकार मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव, पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विधायक और सदस्य एनडीएमसी, वीरेंद्र सिंह कादियान, परिषद के सदस्य कुलजीत सिंह चहल, विशाखा सैलानी और सचिव एनडीएमसी विक्रम सिंह मलिक ने भाग लिया । इस बैठक के समक्ष रखे एजेंडा विषयों में विभिन्न जी-20 सम्मेलन संबंधित योजनाओं, नागरिक और कर्मचारी केंद्रित प्रस्तावों पर विचार किया गया और उन्हें मंजूरी भी दी।