भोपाल, 7 जुलाई (यूआईटीवी/आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 22 वर्षीय महिला को उसके पति ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरोपी रईस खान ने पुराने भोपाल में कबीर वाली मस्जिद के पास एक व्यस्त सड़क पर अपनी पत्नी मुस्कान पर पेट्रोल डाला, उसे आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राज्य राजस्थान का रहने वाला दंपति पिछले कुछ सालों से यहां रह रहा था। तीन साल पहले दोनों की शादी राजस्थान में हुई थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के एक साल बाद उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा, जिसके चलते उसने अकेले रहने का फैसला किया। करीब आठ महीने पहले उसने भोपाल के एक वृद्धाश्रम में काम करना शुरू किया।
बुधवार की रात मुस्कान जब वृद्धाश्रम से बाहर निकल रही थी तो उसने देखा कि उसका पति सड़क किनारे खड़ा है। रईस ने उसे अपने साथ राजस्थान चलने के लिए कहा, जिसे उसने मना कर दिया।
इस पर उसने पेट्रोल निकाला और मुस्कान पर डालकर आग लगा दी।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, रईस मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पीड़िता को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “रईस खान की तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़िता की चीखें सुनकर स्थानीय लोग उसकी ओर दौड़े और आग को पानी से बुझाने की कोशिश की।”
पीड़िता 8 से 9 फीसदी तक जल गई थी और उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

