सैम बहादुर (तस्वीर साभार vickykaushal09 इंस्टा)

बायोपिक सैम बहादुर का ट्रेलर हुआ रिलीज़,विक्की कौशल का प्रभावशाली लुक आया सामने

नई दिल्ली,8 नवंबर (युआईटीवी)- बायोपिक सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इस बायोपिक में अभिनेता विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। बायोपिक सैम बहादुर का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। अभिनेता विक्की कौशल इस ट्रेलर में काफी प्रभावशाली लग रहे हैं। उन्होंने अपने हाव-भाव से लेकर संवादों और अपने लुक से सभी को बहुत प्रभावित किया है।

बायोपिक सैम बहादुर का 2 मिनट 43 सेकंड का ट्रेलर रिलीज़ किया है। जिसकी शुरुआत विक्की के किरदार सैम से हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत एक दोहा पाठ ‘सूरा सो पहचानिए जो लरे दीन के हेत, पूरजा-पूरजा कट मरे कबहू न छाड़े खेत के’ से हो रहा है। यह दोहा पाठ रोंगटे खड़े कर देने वाली होती है।

मंत्रियों के साथ चर्चा करते हुए उनके किरदार को देखा जाता है। इसमें दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई फातिमा सना शेख भी शामिल हैं।

सैम की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ का किरदार सान्या मल्होत्रा निभा रही है। ट्रेलर में उनकी एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।

जहाँ इसके ट्रेलर की शुरुआत एक रोंगटे खड़े कर देने वाली दोहा पाठ से होती है,तो वहीं समाप्त एक एक प्रभावशाली नोट के साथ होता है। जिसमें विक्की वर्दी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहते हैं कि हम रहे या ना रहें, हमारी इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा।

बायोपिक सैम बहादुर के ट्रेलर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक फिर से विक्की ने बाजी मार ली है।

बायोपिक सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है और आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा यह निर्मित है। इसमें विक्की कौशल,फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब मुख्य भूमिका में हैं।

एक दिसंबर 2023 को यह फिल्म स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *