भोपाल, 29 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने ट्वीट कर बताया है, “कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। अनुरोध है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, अपनी जांच अवश्य करा लें एवं सावधानी बरतें।”
राज्य में नगरीय निकाय के चुनाव का प्रचार जोरों पर है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का दौरा कार्यक्रम चल रहा था, मगर उनके कोरोना पॉजिटिव होने पर वे प्रचार अभियान में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।