Civilians wounded in an explosion in Kabul.

काबुल : मस्जिद के सामने विस्फोट 7 लोगो की मौत और 41 घायल

काबुल, 24 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी के वजीर मोहम्मद अकबर खान इलाके में हुए एक विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट शुक्रवार की शाम में हुआ।

जादरान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, “वजीर अकबर खान मस्जिद के सामने विस्फोटकों वाली एक कार में विस्फोट हो गया और दुर्भाग्य से जुमे की नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर आ रहे हमारे नमाजियों को निशाना बनाया गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *